लोकसभा चुनाव की तारीखों के चलते महाराष्ट्र के दो विश्वविद्यालयों ने परीक्षाएं टालीं

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 06:22 PM (IST)

मुम्बई : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के चलते दो विश्वविद्यालयों को अपनी कुछ परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं क्योंकि इम्तिहान और मतदान की तारीखें एक ही थीं। चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में चार चरणों में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को मतदान होगा।  इसके मद्देनजर मुम्बई विश्विद्यालय की 23, 23, 24, 29 और 30 अप्रैल की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘नया परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र ही विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।’’इसी प्रकार राज्य में औरंगाबाद जिले के डॉ. बाबासाहब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भी सूचना जारी की गयी है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 18 और 23 अप्रैल की परीक्षाएं बाद में होंगी। इसका ब्योरा शीघ्र ही जारी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News