चुनाव 2019: JEE परीक्षा देने वाले चैक करें अपना शेडयूल

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 09:26 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः  जेईई (मेन) सूचना बुलेटिन के माध्यम से घोषित किया गया था कि यह परीक्षा 7  से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। वहीं  चुनाव आयोग ने 11 तारीख को आम चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव 11,18,23,29 अप्रैल तथा 6,12,19 मई को होंगे जिसके मद्देनजर जेईई मेन  Paper-2 (B.Arch./B.Planning) 7 अप्रैल तथा Paper-1 (B.E./B.Tech) 8th, 9th, 10th and 12th April 2019 को लिया जाएगा। कैंडिडेट  अपने संबंधित एडमिट की सही जानकारी www.jeemain.nic.in 20 मार्च 2019 से देख सकते हैं।

 

 बता दें कि सरकार ने कुछ दिन पहले ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को आरक्षण देने की शुरुआत की है। इस कोटे के तहत किसी भी जाति का व्यक्ति अप्लाई सकता है बशर्ते उसकी सालाना इनकम 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। केन्द्रीय संस्थानों ने इस कोटे के तहत आरक्षण देना शुरू भी कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News