इस हफ्ते जारी हो सकता है सीटेट का एडमिट कार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के 7 जुलाई को होने वाले एग्जाम के लिए इस हफ्ते तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in  पर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि जुलाई में होने वाले सीटेट एग्जाम का रिजल्ट अगस्त में जारी कर दिया जाएगा।

सीबीएसई सीटेट 2019 जुलाई एग्जाम में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूलों में निकलने वाली शिक्षक पदों की भर्तियों के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाएंगे। सीबीएसई सीटेट एग्जाम का सर्टिफिकेट 7 वर्षों के लिए वैलिड रहता है। 7 साल में अगर अभ्यर्थी अपने स्कोर में सुधार करने के लिए दोबारा एग्जाम देना चाहे तो दे सकता है। फिलहाल इसके अटेम्ट पर कोई पाबंदी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News