CTET 2018: सीबीएसई ने जारी किया शेड्यूल , इस दिन होगी परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से ली जाने वाली सीटीईटी  यानि  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। इस बार इस एग्जाम का आयोजन 9 दिसंबर 2018 रविवार को  किया जाएगा। गौरतलब है कि सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त को समाप्त हो गई है। वहीं इस परीक्षा के लिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे तक है। 

92 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा 
CTET की परीक्षा पूरे देश में 92 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 20 भाषाओं में से किसी एक भाषा में परीक्षा दे सकते हैं। CTET की परीक्षा में ऑबजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएगे। परीक्षा में 2 पेपर होंगे। पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वालों और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा। इस परीक्षा में 60 पर्सेंट मार्क्स लाता है वह सीटीईटी पास माना जाता है। सीटेट क्वॉलीफाई सर्टिफिकेट की वैलेडिटी सात साल है और यह परीक्षा के नतीजे जारी होने की तारीख से गिनी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News