CSIR UGC NET: सीएसआईआर नेट आंसर-की जारी, जानें कब आएगा रिजल्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीएसआईआर नेट आसंर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार आंसर की देख कर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति सही पाए जाने की स्थिति में एनटीए आंसर की में बदलाव करेगा। आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। इसके बाद एनटीए सीएसआईआर नेट रिजल्ट जारी कर देगा। 

Image result for indian students download

गौरतलब है कि एनटीए ने देश भर में उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को किया था। इस परीक्षा के लिए लगभग 3 लाख उम्मीदवारों ने खुद को रजिस्टर किया था। एनटीए के मुताबिक पहली शिफ्ट में 80.17 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित रहे तो वहीं दूसरी शिफ्ट में 81.29 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए मौजूद रहे थे, हालांकि, असम और मेघालय केंद्र पर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद इन केंद्रों पर परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी। 

आवेदन शुल्क
अगर कोई उम्मीदवार आंसर की किसी उत्तर को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, उसके लिए उसे प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा।  

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News