CSIR UGC NET 2019: जारी हुआ नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट का एडमिट कार्ड, जल्द करें डाउनलोड

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि जूनियर र‍िसर्च फेलोश‍िप और लेक्‍चररश‍िप के ल‍िए 16 जून रविवार को CSIR UGC NET परीक्षा आयोजित होने वाली है।

PunjabKesari

बता दें कि यह परीक्षा दो श‍िफ्ट में आयोजित होने वाली है। सुबह की श‍िफ्ट 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर की श‍िफ्ट 2 बजे शुरू होगी, जो 5 बजे समाप्‍त होगी, दोनाें श‍िफ्ट में छात्रों को तीन घंटे का वक्‍त म‍िलेगा। परीक्षा में दाखिले होने के लिए एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। इस बार परीक्षा का परिणाम
सितंबर या अक्‍टूबर 2019 में जारी किए जाएंगे।

ऐसे होगा परीक्षा का पैटर्न
पहली पाली में लाइफ साइंसेज और फिजिकल साइंसेज विषयों की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में केमिकल साइंसेज, मैथेमेटिकल साइंसेज, अर्थ, एटमोस्फेरिक, ओशन एंड प्लेनेटटरी साइंसेज की परीक्षा होगी। परीक्षा 3 घंटे और 200 अंकों की होगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News