ICSI CS Result 2021: सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 01:38 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। सिर्फ  प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजों की घोषणा की गई है। सीएस परीक्षा के रिजल्ट उम्मीदवार आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

एग्जीक्यूटिव कोर्स का रिजल्ट दोपहर 2 बजे
सीएस फाउंडेशन पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त और 14 अगस्त को किया गया था। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए सीएस परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त से 20 अगस्त तक किया गया था। आईसीएसआई द्धारा जारी हुए नोटिस के मुताबिक, प्रोफेशनल कोर्स का रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा। एग्जीक्यूटिव कोर्स का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। 

ICSI CS फाउंडेशन परीक्षा का शेड्यूल जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। दिसंबर टर्म की परीक्षा 3 और 4 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।  

CS Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर आदि की मदद से लॉग इन करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
  • इसे चेक कर लें या फिर डाउनलोड कर लें।

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News