सिक्किम सरकार -15 जून से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, 9th से 12th तक की क्लासें शुरू

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना सकंट के बीच सिक्किम सरकार ने 15 जून से स्कूल और कॉलेज कोलने का फैसला लिया है। सिक्किम कोरोना मुक्त हो चुका है इसलिए सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया। सिक्किम पहला ऐसा राज्य होगा जो कोरोना मुक्त होकर स्कूल खोल रहा  है। फिलहाल देशभर के सभी राज्यों में अभी स्कूल-कॉलेड बंद हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने बताया कि यह फैसला बड़ी कक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं के महत्व को देखते हुए लिया गया है।

school reopen

नीमा लेपचा ने बताया कि राज्य सभी स्कूल और कॉलेज 15 जून से दोबारा खोले जा रहे हैं। हम अभी लेपचा ने कहा कि अभी नौंवी से 12वीं के साथ स्कूल शुरू करेंगे जबकि नर्सरी से आठवीं तक की क्लासेस अभी रद्द रहेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए स्कूलों में सुबह की प्रार्थना की इजाजत नहीं है। बाकी क्लासेस ऑनलाइन जारी रहेगी। 

reopen school, online education

शिक्षा मंंत्री ने बताया कि सालाना परीक्षाएं फरवरी 2021 तक के लिए टाल दी गई हैं, जिससे अध्ययन पर ज्यादा ध्यान दिया जा सके। इसी के साथ शनिवार को भी स्कूल खोले जाएंगे। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दो शिफ्टों में चलेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News