Madhya Pradesh: कोरोना के नए वैरिएंट का असर, अब मध्य प्रदेश में 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश के समस्त विद्यालयों की कक्षा पहली से 12वीं तक की कक्षाएँ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी। कक्षाओं के संचालन के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।



विद्यालयों में कक्षावार नियत दिवसों के अतिरिक्त अन्य दिवसों में डिजिटल माध्यम से ऑन-लाईन कक्षाएँ संचालित की जा सकेंगी। श्री परमार ने बताया कि सभी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित की जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News