कोरोना वायरस- CBSE 10वीं -12वीं की परीक्षा स्थगित, जानें कब आएगा परिणाम

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 02:45 PM (IST)

 नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। कई राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों और  लॉकडाउन के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।  जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे ही कक्षा 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र परिणाम को लेकर टेंशन में है। कोरोना वायरस के कारण सीबीएसई ने कई परीक्षा को स्थगित कर दिया है। ऐसे मे सबसे बड़ा सवाल ये है कि सीबीएसई बोर्ड के परिणाम कब जारी किए जाएं।

CBSE

सूत्रों के अनुसार, सीबीएसई बाकी बची हुई परीक्षा आयोजित करने के बाद ही मई अंत तक परिणाम घोषित करेगा। परिणाम हर साल की तरह ही ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे। बोर्ड ने कहा है, छात्रों को सलाह दी जाती है कि विशेष परीक्षाओं के बारे में चिंता न करे,. स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

सीबीएसई ने आगे कहा, हमने जो विश्लेषण किया है, वह यह है कि सीबीएसई हर साल पेपर चेकिंग को संतुलित करने की कोशिश करता है. अगर आपने गौर किया हो, तो कट-ऑफ पिछले साल अधिक नहीं थी, इस बार कट-ऑफ बढ़ सकती है। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट  cbse.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News