कोरोना वायरस - 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फिर से टलीं, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से पंजाब राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को फिर से स्थगित कर दिया है।जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट  पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है।  बता दें कि बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित नोटिस जारी करके जानकारी दी है। 

PSEB exam postponed

पंजाब बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2020 के सम्बन्ध में जारी नोटिस के अनुसार पंजाब राज्य के 12वीं बोर्ड परीक्षाएं, जो कि 1 अप्रैल 2020 से आरंभ होनी थीं, को अगली सूचना तक के लिए स्थगित किया जाता है। बोर्ड द्वारा पूरे देश में चल रहे 21 दिनों के लॉक डाउन को देखते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा को फिर से स्थगित किया गया है।

पीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2020 को 11 जनवरी को जारी किया गया था जिसके अनुसार परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ होनी थी। बाद में बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित करते हुए 1 अप्रैल से आरंभ करने की सूचना दी थी। लेकिन अभी बोर्ड के मुताबिक जारी नोटिस में  12वीं  की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दिया है। 

ऐसे करें चेक 
बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित नोटिस को अपने ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News