कोरोना लॉकडाउन- कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानिए गृह मंत्रालय ने दिया बयान

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। लेकिन कई शर्तों के साथ काम करने की छूट सरकार ने दी है, लेकिन लोगों के मन में यह सवाल है कि स्कूल-कॉलेज कब खोले जाएंगे। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है!, मंगलवार शाम तक मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों का बाजार गर्म रहा। इन अफवाहों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को मंगलवार रात बयान जारी करना पड़ा। 

PunjabKesari

गृह मंत्रालय ने दिया बयान 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि स्कूल और कॉलेज खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है। दरअसल मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबर आई थी कि मंत्रालय ने सभी राज्यों में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है जिसके बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से यह वक्तव्य जारी किया गया। 

प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में मार्च के मिडिल से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News