हिमाचल प्रदेश के बोर्डिंग स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, 79 छात्र और 3 स्टाफ मेंबर हुए पॉजिटिव

Wednesday, Sep 22, 2021 - 01:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, वहां मौजदू एक बोर्डिंग स्कूल में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। इस स्कूल में 79 छात्रों के साथ-साथ तीन स्टाफ मेंबर कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं। 


यह पूरा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी के धर्मपुर स्थिक साईं स्कूल का है। जहां पिछले तीन दिनों में 79 छात्रों और 3 स्टाफ सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विद्यालय को माइक्रो कंटनमेंट जोन बनाया गया है। इस पूरे इलाके को सील कर दिया है। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

बताते चलें कि, सूबे में स्कूलों को 25 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया था। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव रेट में बढ़ोतरी हुई है, जिसे लेकर जयराम सरकार ने चिंता जताई थी। पहले स्कूल 21 सितंबर के बाद खुलने थे लेकिन अब इन स्कूलों को 25 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। फिलहाल रिहायशी स्कूलों को खोलने की इजाजत मिली है, हालांकि उन्हें SOP का पालन करना होगा। 

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए है। जबकि 162 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान दो कोविड मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। इनमें जिला कांगड़ा में 78 वर्षीय बुजुर्ग और इसी जिले के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में 13 तिब्बती लोगों सहित 69 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले सामने आए हैं। 

rajesh kumar

Advertising