जामिया में कॉन्फ्लूयंस का आयोजन, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कॉन्फ्लूयंस 18 स्वास्थ्य सेवाएं एवं वास्तुकला संगम के बैनर तले राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इसमें आर्किटेक्टचर इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस संगोष्ठी को विवि के आर्किटेक्चर एवं एक्सिटिक्स विभाग और धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशीऐलिटी अस्पताल ने मिल कर किया। कॉन्फ्लूयन्स 18 में आर्किटेक्चर और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वालों को एक दूसरे की जरूरतों को समझने पर खास चर्चा हुई।

 

साथ ही इस बात पर भी जोर दिया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं का ऐसे भरोसेमंद ढांचा कैसे विकसित किया जाए जो आम आदमी को भी सस्ती और स्तरीय सेवाएं मुहैया करा सके। संगोष्ठी के पहले सत्र की अध्यक्षता जेएमआई के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी और धर्मशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ. अंशुमन कुमार ने की। हेलिक्स हेल्थ केअर आर्किटेक्चर के प्रमुख आर्किटेक्ट रंग इमेई इसके मुख्य अतिथि रहे। संगोष्ठी में देश भर के नामी गिरामी आर्किटेक्ट और अस्पताल चलाने वालों ने एकजुट होकर अपने अनुभवों को पेश किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News