बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में इस्तेमाल नहीं हुआ पूरा बजट

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना में पिछले तीन साल के दौरान किया गया बजटीय आवंटन पूरी तरह से खर्च नहीं हो पा रहा है।  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि बाल ङ्क्षलग अनुपात में सुधार के लिए शुरू की गयी यह योजना सामाजिक मानसिकता को बदलने में कामयाब हो रही है।   

उन्होंने आंकड़ों के हवाले से बताया कि बीते वित्त वर्ष 2017-18 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में 200 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था जिसमें 23 मार्च 2018 तक 162.43 करोड़ रुपए व्यय किये जा चुके थे। इसी तरह से वित्त वर्ष 2016-17 में 43 करोड़ रुपए का आवंटन किया जा सकता जिसमें 32.69 करोड़ रुपए खर्च किये जा सके। वित्त वर्ष 2015-16 में इस योजना के लिए 75 करोड़ रुपए आवंटन था जिसमें 63.62 करोड़ रुपए व्यय किया जा सके। वित्त वर्ष 2014-15 में इस योजना में 32.28 करोड़ रुपए व्यय किये गये थे जबकि आवंटन 50 करोड़ रुपए था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News