UPPSC ने जारी किया 2021 का एग्जाम कैलेंडर, चेक करें इस साल कितनी हैं भर्तियां
punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 01:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर UPPSC कैलेंडर 2021 का पीडीएफ जारी कर दिया है। यूपी में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार पूरा एग्जाम कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष 2020 में प्रकाशित अधिसूचनाओं के लिए कई परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। 2021 में कुल 16 परीक्षाएं आयोजित होने की उम्मीद है।
UPPSC कैलेंडर 2021: देखें सभी रिक्रूटमेंट एग्जाम डिटेल
- पीसीएस मुख्य परीक्षा, 2020 - 21 जनवरी से
- एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा, 2020 - 13 फरवरी से
- विधीक्षण अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2020 - 21 मार्च
- प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2020 - 17 अप्रैल
- प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2019 - 23 मई
- सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2020 - 30 मई
- पीएससी एवं एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 - 13 जून
- प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज प्रारंभिक परीक्षा, 2020 - 20 जून
- संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा, 2020 - 10 जुलाई से
- यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2018 - 25 जुलाई
- आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा, 2021 - एक अगस्त
- पीसीएस मुख्य परीक्षा, 2021 - तीन अक्तूबर से
- एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा, 2021 - 22 अक्तूबर से
- सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा, 2020 - 13 नवंबर से
- प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा, 2020 - चार दिसंबर
- आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा, 2021 - 18 दिसंबर से
संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
वहीं, यूपीपीएससी संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ग्रुप ए और बी स्तर के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी है। सीधी भर्ती और बेसिक शिक्षा विभाग भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी को बंद हो रही है। इसके अलावा कई अन्य परीक्षाएं हैं जिनके लिए आवेदन आने वाले महीनों में शुरू होंगे। उम्मीदवार नीच दिए गए डायरेक्ट लिंक पर विजिट कर एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं।