कॉमन लॉ में प्रवेश के लिए क्लेट परीक्षा, ऑफलाइन होगी परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली: देश के 21 विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन आज किया गया है। बता दें कि देश के 40 शहरों में 2550 सीटों के लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। इसके लिए पटना में पांच केन्द्र बनाये गये हैं। इस बार पटना वीमेंस कॉलेज, चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मगध महिला कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज और पटना लॉ कॉलेज में क्लैट आयोजित होगा।

परीक्षा में इस बार 2550 सीटों के लिए करीब 65000 स्टूडेंट्स बैठेंगे। सीएनएलयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा तीन बजे से पांच बजे तक होगी।

परीक्षा में जरुरी है ये चीजे
परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, ब्लू या ब्लैक पेन के साथ एक पहचान पत्र जरूर लेकर आएं। बिना पहचान पत्र के केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ही नहीं, घड़ी भी पहनने की इजाजत नहीं होगी।

परीक्षा पैटर्न
कुल सवाल 200
जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स  : 50 अंक
लीगल एप्टीट्यूट : 50 अंक
लॉजिकल रिजनिंग : 40 अंक
इंग्लिश प्लस कंप्रिहेंसिव 40 अंक
एलिमेंट्री मैथेमेक्टिस 20 अंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News