CLAT एग्जाम  देने से पहले जाने से परीक्षा से जुड़ी बातें

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली  : सभी राज्यों के बोर्ड एग्जाम लगभग खत्म हो चुके है। एग्जाम के बाद कई स्टूडेंट्स के एग्जाम खत्म होने के बाद एट्रेंस टेस्ट की तैयारी में लगे हुए है। इसी कडी में  नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़  में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT का एग्जाम का आयोजन पूरे देश में 13 मई को देशभर के 63 सेंटर्स में किया जाएगा।  इस साल ये एग्जाम नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज़ () कोच्चि द्वारा आयोजित करवाई जा रही। एेसे में अगर आप भी क्लैट एग्जाम में हिस्सा ले रहे तो आइए जानते है एग्जाम से जुड़ी कुछ बातें 

अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए एलिजिबिलिटी

इस साल अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए कोई एज लिमिट नहीं रखी है।

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 12th में 45% होना जरूरी है। वहीं एससी, एसटी स्टूडेंट्स के लिए 40% जरूरी है। 

इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स ने इसी साल 12th का एग्जाम दिया है और अभी तक रिजल्ट नहीं आया है, वो भी इस एग्जाम को दे सकते हैं। हालांकि एडमिशन के दौरान मार्कशीट सबमिट करनी होगी।

ऐसा रहेगा UG का एग्जाम पैटर्न
मैक्सिमम मार्क्स
200

टाइम ड्यूरेशन
2 घंटे

सब्जेक्ट वाइज़ मार्किंग
इंग्लिश
40 मार्क्स

जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स
50 मार्क्स

एलिमेंटरी मैथमेटिक्स
20 मार्क्स

लीगल एप्टीट्यूड
50 मार्क्स

लॉजिकल रीजनिंग
40 मार्क्स

निगेटिव मार्किंग
0.25

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए एलिजिबिलिटी
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के LLB या BALLB में 55% और रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स के 50% मार्क्स होने चाहिए।

कैंडिडेट्स को फाइनल सेमेस्टर में पास या अपीयर होना जरूरी है और एडमिशन के दौरान फाइनल सेमेस्टर क्लियर होना जरूरी है।

ऐसा रहता है पीजी का एग्जाम पैटर्न
मैक्सिमम मार्क्स
150

टाइम ड्यूरेशन
2 घंटे


सब्जेक्ट वाइज़ मार्किंग
कॉन्स्टीट्यूशन लॉ
50 मार्क्स

ज्यूरिस्प्रूडेंस
50 मार्क्स

इंटरनेशनल लॉ, क्रिमिनल लॉ, कॉन्ट्रेक्ट्स जैसे बाकी लॉ सब्जेक्ट
50 मार्क्स

निगेटिव मार्किंग
0.25


क्या होता है CLAT ?
CLAT ऑल इंडिया कॉमन लॉ एंट्रेंस एग्जाम है, जिसे देशभर की 19 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLUs) में से किसी एक यूनिवर्सिटी की तरफ से कंडक्ट कराया जाता है।
इस एग्जाम के जरिए LLB और LLM कोर्सेस के लिए एडमिशन होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News