देश के 60 स्कूलों को सुरक्षा संबंधी परामर्श दिया सीआईएसएफ ने : सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने देशभर के60 स्कूलों को सुरक्षा संबंधी परामर्श सेवाएं दी हैं और उनमें से करीब आधे स्कूलों से प्रतिक्रिया मिली हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल( सीआईएसएफ) ने60 स्कूलों या स्कूल संचालित करने वाले समूहों को परामर्श सेवाएं दी हैं।     

इन स्कूलों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के तहत केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय सोसाइटी, दिल्ली पब्लिक स्कूल( डीपीएस) सोसाइटी, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली के साथ रियान इंटरनेशनल स्कूल, पोद्दार स्कूल मुंबई, दून स्कूल देहरादून, रिषी वैली स्कूल, सिंधिया स्कूल ग्वालियर, मायो कॉलेज अजमेर और लॉरेंस स्कूल सनावर हैं। मंत्री ने बताया कि29 स्कूलों से जवाब आये। केंद्रीय अद्र्धसैनिक बल ने गुडग़ांव के एक स्कूल में पिछले साल एक छात्र की मृत्यु के मद्देनजर स्कूलों को इस तरह की सेवाएं देना शुरू किया था।  सीआईएसएफ सुरक्षा परामर्श इकाई की स्थापना1999 में की गयी थी और इसने आईआईटी, आईआईएम संस्थानों, आरबीआई और हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी समेत150 से अधिक संगठनों को विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किये हैं।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News