ICSE, ISC छात्रों को फेल होने पर बोर्ड देगा एक और मौका

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली : अब आईसीएसई और आईएससी छात्रों को 10वीं और 12वीं में फेल हो जाने पर अगले साल तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 2019 से कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन करने जा रहा है। इससे आईसीएसई और आईएससी के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

 सीआईएससीई हर साल जुलाई के तीसरे हफ्ते में कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन करेगा। जिसका रिजल्ट अगस्त में आएगा। 12वीं क्लास के वे छात्र जो इंग्लिश और अन्य दो विषय क्लियर कर चुके हैं और चौथे में फेल हैं, वे परीक्षा दे सकेंगे। 10वीं क्लास के वे छात्र जो इंग्लिश और तीन अन्य विषय में पास हैं लेकिन पांचवें विषय में फेल हो गए हैं, वे परीक्षा दे सकते हैं। काउंसिल के सीईओ गेरी अराथून ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह पहली बार है जब हम कंपार्टमेंट एग्जाम शुरू करने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि नाकाम छात्रों को एक साल का इंतजार न करना पड़े उनको बोर्ड एग्जाम पास होने का एक और मौका मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News