CISCE Time Table 2020: बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का टाइमटेबल, देखे नई तारीखें

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से  10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि बोर्ड ने आज दोपहर 2.30 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड किया है।

इसके अनुसार आईसीएसई बोर्ड 10वीं (ICSE) की परीक्षा 2 जुलाई 2020 से शुरू होकर 12 जुलाई 2020 तक चलेगी। जबकि 12वीं (ISC) की परीक्षा 1 जुलाई 2020 से शुरू होकर 14 जुलाई 2020 तक चलेगी।

सीआईएससीई 10वीं-12वीं का शेड्यूल

board exams

CISCE 10th Time Table 2020
2 जुलाई - ज्योग्राफी (एचसीजी पेपर-2)
4 जुलाई - आर्ट पेपर 4 (अप्लायड आर्ट)
6 जुलाई - ग्रुप 3 इलेक्टिव सब्जेक्ट्स
8 जुलाई - हिंदी
10 जुलाई - बायोलॉजी (साइंस पेपर-3)
12 जुलाई - इकोनॉमिक्स (ग्रुप 2 इलेक्टिव

CISCE 12th Time Table 2020
1 जुलाई - बायोलॉजी (पेपर 1) थ्योरी
3 जुलाई - बिजनेस स्टडीज
5 जुलाई - ज्योग्राफी
7 जुलाई - साइकोलॉजी
9 जुलाई - सोशियोलॉजी
11 जुलाई - होम साइंस (पेपर 1) थ्योरी
14 जुलाई - आर्ट 5 क्राफ्ट

ऐसे करें चेक 
परीक्षा से जुड़ी जानकारी और तारीखें चेक करने के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://cisce.org/ पर जाकर चेक कर सकते है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News