बच्चे नौकरी पाने वाले से ज्यादा नौकरी देने वाले बनेंगे: सिसोदिया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिल्ली के सरकारी शिक्षिका मनु गुलाटी और अमेरिका में फुलब्राइट स्कॉलरशिप पाने वाले शिक्षक मुरारी झा ने सोशल मीडिया के जरिए  लोगों के साथ दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे हैप्पीनेस माइंडसेट करिकुलम पर चर्चा की। 


लोगों से सवाल मंगाए गए थे, जिनका जवाब उपमुख्यमंत्री और प्रतिष्ठित शिक्षकों ने दिया। चर्चा की शुरुआत करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज जब देश के स्कूलों से निकलने वाले युवा कालेज की तरफ  बढ़ते हैं तो उनके दिमाग में ज्यादातर नौकरी पाने की कोशिश होती है और जिसके हिसाब से वह पढ़ाई का चयन भी करते हैं। ऐसा इसलिए होता है,क्योंकि उनका माइंडसेट एंटरप्रेन्योरशिप के लिए नहीं होता है। ऐसे में वह किसी कंपनी में,किसी संस्थान में नौकरी करते हैं तो फिर प्रश्न उठता है,इतनी नौकरियां आएंगी कहां से? जब तक देश में नौकरी देने वाले नहीं होंगे। इसलिए जरूरी है कि नौकरी पाने वाले और देने वालों के बीच बैलेंस बना रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News