एसओएस तरंग में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में एसओएस भारत बाल ग्राम ने वीरवार को राजधानी के सत्य सांई सभागार में अपना ग्रैंड फिनाले एसओएस तरंग 2018 का समापन किया। बाल दिवस के मौके पर आयोजित इस समारोह में बाल ग्रामों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर इस कार्यक्रम में मंच पर कई हैरान कर देने वाले डांस कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। तरंग 2018 के मंच पर बाल कलाकारों ने शिव महिमा को पेश किया। जिसमें भगवान शिव ने रूद्र रूप धारण कर शिव तांडव की प्रस्तुति दी। मंच पर शिव का नृत्य करता देख दर्शक पूरी तरह मंत्र मुग्ध हो उठे। एसओएस के सालाना खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर वीरवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News