कंप्यूटर पर क्या कर रहा बच्चा, जरूर रखें नजर

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली : सिर्फ प्रशासनिक लोगों को ही कम्प्यूटर लैब में एक्सेस करने की अनुमति हो, यूएसबी का इस्तेमाल कम्प्यूटर में बैन हो, पॉप अप्स को ब्लॉक किया जाए व निरंतर डेस्कटॉप की निगरानी की जाए, किसी भी तरह के असुरक्षित आइकन को डेस्कटॉप में न रखा जाए ये गाइडलाइन एनसीईआरटी ने मंगलवार को छात्रों व अभिभावकों को साइबर सुरक्षा सप्ताह के तहत साइबर हमलों से बचाने के लिए भेजी है। 

गाइडलाइन में साइबर सुरक्षा पर अध्यापकों और अभिभावकों का क्या रोल है यह भी स्पष्ट किया गया है। जिसमें कहा गया है कि साइबर अपराधियों से छात्र, कम्प्यूटर पर बैठते समय ऑनलाइन बात न करें अगर उन्हें कोई संदेश भेजना है तो उनकी ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करें। छात्र उन लोगों से न मिलें जो उन्हें ऑनलाइन किसी तरह का प्रलोभन दे रहे हों। छात्र घर में या स्कूल में सिस्टम पर बैठते समय ऐसा कुछ भी न करें जो किसी दूसरे की मौजूदगी में न किया जा सके। अध्यापकों को छात्रों में आ रहे बदलावों और उनके व्यवहार को समझने के लिए कहा गया। 


छात्र किसी और की ई-मेल आइडी पार्सवर्ड जानकर लॉग इन करते हुए न पाए जाएं। किसी अननोन सोर्स से कोई अटैचमेंट डाउनलोड न करें। एनसीईआरटी काउंसिल ने कहा कि स्कूलों को साइबर सुरक्षा पर अध्यापकों के लिए लर्निग प्रोग्राम और छात्रों के लिए कोर्स लाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News