राजस्थान बोर्ड : 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव, चेक करें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 03:42 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान में 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के समय और तारीखों में बदलाव किया गया है। 8वीं की परीक्षाएं 5 मई से शुरू होंगी। परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11 बजे की शिफ्ट में होगी।मई में राज्य के कई शहरों का पारा 45 डिग्री को पार कर जाता है। ऐसे में तपती गर्मी में बच्चों की परीक्षा कराने का मुद्दा गरमाया हुआ था। लिहाजा शिक्षा विभाग ने परीक्षा समय में बदलाव कर दिया है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने खुद इस बात की जानकारी दी है। 

शिक्षा विभाग ने 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल भी पूरी तरह से बदल दिया। परीक्षा अब 6 की बजाए 5 मई से शुरू होगी। इस बार 8वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे बच्चे पिछले सत्र यानी 7वीं की परीक्षा दिए बगैर ही प्रमोट हो गए थे। इन बच्चों ने 8वीं से पहले 6वीं क्लास की परीक्षा दी थी। अब शिक्षा विभाग 8वीं बोर्ड के आवेदन की तिथि फिर बढ़ सकता है। क्योंकि, राज्य में चार हजार बच्चे अभी भी आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय कुछ दिन और तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News