खेती करने के साथ की पढ़ाई, अब हैं टाटा कंपनी के चेयरमैन

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: टाटा कंपनी के चेयरमैन चंद्रशेखरन नटराजन जो आज 6 लाख साठ हजार लोगों को नौकरी देने वाले और कई देशों में व्यापार करने वाले शख्स हैं। लेकिन पहले एसा नहीं था उन्होंने अपनी जिंगदी में बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया। उनका पालन पोषण एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने खेती के साथ पढ़ाई की।

चंद्रशेखरन ने 1987 में टाटा के लिए काम शुरू किया। वे टाटा की एक प्रमुख कंपनी टीसीएस या टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। पिछले साल अक्तूबर में उन्हें टाटा सन्स के बोर्ड में डायरेक्टर नियुक्त किया गया था।

PunjabKesari

बता दें कि साल 2002 आते-आते वह टीसीएस के ग्लोबल सेल्स हेड बन गए। इस दौरान उन्होंने कंपनी के तौर-तरीकों में एक तकनीकी बदलाव किए। 
जानकारी के अनुसार जब चंद्रशेखरन टीसीएस के सीईओ नियुक्त किए गए तो उनके नेतृत्व में कंपनी का रेवेन्यू 6.3 अरब डॉलर से बढ़कर 16.5 अरब डॉलर हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News