CGPSC Mains Admit Card 2021: स्टेट सर्विस की मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानिए कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 03:25 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर स्टेट सर्विस की मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवार जो मेंस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट- psc.cg.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट ही मेंस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। मेंस परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई से 29 जुलाई 2021 के बीच किया जाएगा।

26 जुलाई से 29 जुलाई 2021 के बीच होगा परीक्षा का आयोजन
बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2020 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12 जनवरी 2021 तक का समय दिया गया था। वहीं, प्रीलिम्स परीक्षा परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2021 को हुआ था। छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस परीक्षा के तहत कुल 143 पदों को भरा जाएगा। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
अब CLICK HERE TO VIEW/PRINT ONLINE ADMIT CARD OF STATE SERVICE (MAINS) EXAMINATION-2020 (15-07-2021) पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News