सीबीएसई मेें कक्षा 9 से 12 तक शुरू होगा नया विषय हेल्थ साइंस

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देने के लिए एक नया विषय हेल्थ साइंस शुरू करने जा रहा है। जिसका सिलेबस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एम्स के साथ मिलकर तैयार करेगा। सीबीएसई इस विषय को कक्षा 9 से 12 तक के कैरीकुलम में शामिल कर सकता है। 

एक अधिकारी के मुताबिक मंत्रालय ने एक सर्वे में जाना कि बच्चों को कुत्ते के  काटने के बाद डॉक्टर के पास जाने से पहले क्या करना चाहिए जैसी छोटी सी बात की जानकारी भी नहीं है। कई बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसलिए नए सिलेबस को तैयार करते समय यह ध्यान में रखा जाएगा कि अचानक से होने वाली घटनाओं में तुरंत छात्रों को क्या करना चाहिए। जैसे हर्ट अटैक, कुत्ते का काटना, एक्सीडेंट जैसी चीजों के फर्स्ट एड को सिलेबस में जगह दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News