CBSE UGC NET 2018 : परीक्षा की Answer Key जारी, ऐसे करें चैक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली: 8 जुलाई को ली गई सीबीएसई यूजीसी नेट परीक्षा की  आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस साल नेट की परीक्षा दी है वे आंसर की सीबीएसी नेट  की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की ओएमआर शीट की स्कैन इमेज के साथ उनके अंकित किए हुए उत्तरों और उत्तर कुंजी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवारों के इन अंकित किए हुए उत्तरों को , अगर उनके ओएमआर शीट पर चिह्नित किए हुए उत्तरों से भिन्न हैं तो आपत्ति दर्ज कराने का प्रावधान है। ओमएमआर शीट पर चिह्नित किए हुए उत्तरों और उत्तर कुंजी पर आपत्ति 27 जुलाई तक ही की जा सकती हैं। आपत्ति करने के लिए  निर्धारित शुल्क 100 रुपए प्रत्येक अंकित उत्तर/ प्रति प्रश्न के लिए देना होगा। 

गौरतलब है कि इस बार यूजीसी नेट पेपर के पैटर्न में बदलाव किया गया था।  उम्मीदवारों को इस बार 3 पेपर की जगह सिर्फ 2 पेपर ही देने पड़े थे। UGC NET जुलाई परीक्षा के लिए 11 लाख 48 हजार 235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

एेसे करें आंसर की चेक
सीबीएससी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं
Answer Key and Recorded Response Challenge के लिंक पर क्लिक करें
यहां Application Number, Date of Birth, Security Pin डाल कर लॉग इन करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News