CBSE Results : सामाजिक विज्ञान बना 10वीं में छात्रों का प्रिय विषय

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं के नतीजे जारी कर दिए जिससे 10वीं के छात्रों में सोशल साइंस में विशेष लगाव होने की बात सामने आई है। 10वीं कक्षा में तकरीबन 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 11267 छात्रों ने सामाजिक विज्ञान में 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं।

इसके अलावा गणित भी छात्रों का प्रिय सब्जेक्ट बना है इसमें 9614 छात्रों ने सौ में सौ अंक हासिल किए हैं।इसके बाद आईटी फांउडेशन विषय में 6762 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी भी कम प्रिय विषय नहीं रहा है। कम्प्यूटर से लगाव के कारण 4475 छात्रों ने इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में हासिल किए हैं। वहीं हिंदी विषय से छात्रों में संस्कृत विषय में अधिक रुचि छात्रों की कम रुचि प्रतीत होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News