CBSE Result 2018 : जानें टॉपर्स के सक्सेस मंत्र

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। देशभर के कुल 4 छात्रों ने 499 अंक हासिल किए। बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, गुड़गांव के प्रखर मित्तल, शांभली की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्री लंक्ष्मीजी ने टॉप किया है। 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। 

PunjabKesari
बोर्ड टॉप करने वाले 4 छात्रों में तीन लड़कियां हैं। इस साल चार स्टूडेंट्स ने 10वीं क्लास में टॉप किया है। प्रखर मित्तल (डीपीएस, गुड़गांव), रिमझिम अग्रवाल (आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर), नंदिनी गर्ग (स्कॉटिश इंटरनैशनल स्कूल, शामली) और श्रीलक्ष्मी जी (भवानी विद्यालय, कोचिन ) ने सीबीएसई 10वीं क्लास का एग्जाम टॉप किया है। इन सभी चारों टॉपरों ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

सेल्फ स्टडी सबसे जरूरी

टॉपर प्रखर मित्तल ने बताया कि फेवरेट सब्जेक्ट मेथ्स और साइंस हैं। जो टीजर पढ़ाते थे वो रोज पढ़ता था। कोई सीमित समय नहीं था। सेल्फ स्टडी सबसे जरूरी है। म्यूजिक का शौक हैं। आईआईटी जाना चाहते हैं।  
 

नंदिनी करती थीं 5 घंटे पढ़ाई
टॉपर नंदिनी ने बताया कि रोज 5 घंटे पढ़ाई किया करती थीं। बिना कोई ट्यूशन के वो खुद ही पढ़ाई करती थीं। किसी सवाल में परेशानी होने पर वो अपने स्कूल टीचर्स से मदद लेती थीं।

पापा ने की रिमझिम की मदद
दूसरी नंदिनी रिमझिम ने बताया कि बिना ट्यूशन के घर में ही पढ़ाई किया करती थीं। पापा उनकी मदद किया करते थे। जिसके कारण उनको ये सफलता हासिल हुआ।

 

श्रीलक्ष्मी ने टीचर और पैरेंट्स को दिया सफलता का श्रेय
केरल के कोट्टयम जिले से हैं सीबीएसई टॉपर श्रीलक्ष्मी ने बताया गया कि उन्होंने सीबीएसई दसवीं में टॉप किय़ा है तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ। उन्हें लगा कोई मजाक कर रहा है। श्रीलक्ष्मी अपनी सफलता का श्रेय अपनी टीचर और अपने पैरेंट्स को देती हैं। श्रीलक्ष्मी आगे अपना करियर मेडिसीन में बनाना चाहती हैं। श्रीलक्ष्मी का सपना आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे में एडमिशन लेने का है। श्रीलक्ष्मी बताती हैं कि मैं उन लोगों की सेवा करना चाहती हूं जो देश के लिए बलिदान देते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News