सीबीएसई ने जारी की  AIR Rank List, ये है टॉप 50 स्टूडेंट्स

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं सीबीएसई की ओर से जारी किए गए नतीजों में  99.99 पर्सेंटाइल के साथ कल्पना कुमारी ने देशभर में टॉप किया  है । उन्होंने फिजिक्स में 180 में से 171, कैमिस्ट्री में 180 में से 160 और बायोलाजी में 360 में से 360 प्राप्त किए हैं। कुल मिलाकर उसका स्कोर 720 में से 691 है। सीबीएसई की ओर जारी की गई AIR Rank List के मुताबिक ये है देश भर में  टॉप 50 स्टूडेंट्स  

PunjabKesari

सीबीएसई ने इस साल 6 मई 2018 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया था।

PunjabKesari

PunjabKesari

इनमें से 7 लाख 14 हजार 652 छात्र पास हुए  ।  कुल पासिंग प्रतिशत करीब 54% रहा है। 

PunjabKesari

इस बार 13 लाख 26 हजार 725 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News