CBSE पेपर लीक : अब क्या करें स्टूडेंट्स और पैरेंट्स, ये हैं कुछ खास टिप्स

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई में 12वीं में इकोनॉमिक्स और 10वीं में गणित का पेपर दोबारा होने की वजह से पूरे देश में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स गुस्से में हैं। अब फिर से विधार्थियों को दोनों पेपर देने होंगे। इस वजह से कई स्टूडेंट्स को टेंशन हो गई है। खबर के अनुसार कई बच्चों ने सीबीएसई की हेल्प लाइन पर फोन करके अपनी निराशा जताई है। लेकिन हम आपको कुछ एक्सपर्ट की राय देने जा रहे हैं जिससे स्टूडेंट का तनाव कुछ कम होगा। 

 

PunjabKesari

 

सिलेबस से ही आएगा : बच्चों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। पेपर का पैटर्न वही रहेगा और सवाल भी सारे सिलेबस से ही आएंगे। तो अगर पहले आपका पेपर अच्छा गया है, तो यह पेपर भी अच्छा ही जाएगा।

प्रैक्टिस हो गई है : पिछले पेपर में जो गलतियां हुईं, उसका एनालिसिस करें, उन गलतियों को दूर करके ठंडे दिमाग से पेपर देने जाएं। इससे पेपर पहले से भी अच्छा जाएगा।

जो छूट गया, उसकी तैयारी करें : ऐसा कई बार होता है कि उस समय पेपर में कुछ चीजें छूट जाती हैं, उसकी तैयारी करने का अब मौका मिल गया है। इस मौके का फायदा उठाएं। अब जो एक्स्ट्रा टाइम मिला है, उसमें इसकी तैयारी की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News