CBSE paper leak : छात्र-छात्राओं ने किया कोलकाता में विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली : इस साल सीबीएसई की12 वीं कक्षा की परीक्षा दे चुके कई छात्र- छात्राओं ने प्रश्न- पत्र लीक और फिर से परीक्षा कराने के मुद्दे पर आज विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि बोर्ड उनके करियर को खतरे में डाल रहा है।अपने- अपने स्कूलों के यूनिफॉर्म पहनकर आए इन छात्र- छात्राओं ने कोलकाता के दक्षिणी हिस्से के गरिया इलाके में एकत्रित होकर12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र का प्रश्न- पत्र लीक होने और फिर से इस विषय की परीक्षा कराने के फैसले का विरोध किया।

बोर्ड ने घोषणा की है कि12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा25 अप्रैल को कराई जाएगी जबकि10 वीं कक्षा के गणित की दोबारा परीक्षा जुलाई में कराए जाने की संभावना है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर सीबीएसई पर आरोप लगाया कि वह दूसरी परीक्षाओं की उनकी तैयारियों को‘‘ खतरे में डाल’’ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News