CBSE paper leak : दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों से की पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की परीक्षा में प्रश्नपत्रों के कथित तौर पर लीक होने के मामले में18 छात्रों सहित25 लोगों से पूछताछ की है। विशेष आयुक्त( अपराध शाखा) आर पी उपाध्याय ने कहा,‘‘ हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि यह लीक अखिल भारतीय स्तर पर हुआ है। लेकिन अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो हम दिल्ली के बाहर भी टीमें भेजेंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि पुलिस इस लीक के स्रोत तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और यहा पता लगाने की भी कोशिश को रही है और इसे कैसे लोगों के पास भेजा गया और लाभार्थी कौन हैं। उपाध्याय ने कहा, ‘‘अब तक25 लोगों से पूछताछ की गई है। परीक्षा की तय तिथियों से पहले ही दोनों प्रश्नपत्र उपलब्ध थे। जिन लोगों से पूछताछ की गई है उनमें18 छात्र, पांच ट्यूटर और दो अन्य लोग हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस के समक्ष सीबीएसई की शिकायत में जिन लोगों के नामों का उल्लेख है उन्हें प्रश्नपत्र मिले थे। इन प्रश्नपत्रों को व्हाट्सएेप  के जरिए वितरित किया गया।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News