CBSE: 10 व्हाट्सएप ग्रुप में लीक हुआ पेपर, क्राइम ब्रांच ने Gmail से मांगी जानकारी

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के गणित और इक्नोमिक्स के पेपर लीक होने के मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि  सीबीएसई ने यह भी कहा है कि उसके अध्यक्ष को 10वीं कक्षा का गणित का पेपर लीक होने के बारे में परीक्षा से एक दिन पहले एक ई- मेल मिला था। इसके बारे में क्राइम ब्रांच ने जीमेल से भी इस बारे में जानकारी मांगी है। इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पेपर 10 व्हाट्सएप ग्रुप में लीक हुआ था और इन व्हाट्सएप ग्रुप  करीब 50 लोग शामिल है जिनमें कई स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और ट्यूटर भी है। 

शिक्षा मंत्री से की मुलाकात 
वहीं दूसरी ओर सीबीएसई के दोबारा एग्जाम लेने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने आज शिक्षा मंत्री से मुलाकात की है। इसके साथ ही उन्होंने सीबीएसई के चैयरमैन के इस्तीफे की मांग की है। स्टूडेंट्स का कहना है कि दोबारा पेपर देने को ऑप्शनल करने की भी मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News