CBSE JEE MAIN 2018: 31 मई होगे पेपर II के नतीजे

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म करते हुए सीबीएसई ने रिजल्ट घोषित  कर दिया गया है , लेकिन अभी सीबीएसई की ओर से केवल पेपर I के परिणामों की घोषणा की है । पेपर II का रिजल्ट 31 मई जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं  इसके तहत कुल 2,31,024 छात्र जेईई एडवांस में बैठने के लिये उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं ।  सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी 20 मई को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए दो मई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है।जेईई मेन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में 180331 लड़के और 50693 लड़कियां हैं । उर्तीण छात्रों में सामान्य श्रेणी के 111275 उम्मीदवार हैं । इसमें ओबीसी एनसीएल श्रेणी के 65313 छात्र हैं और अनुसूचित जाति वर्ग के 34425 छात्र तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 17256 छात्र उत्तीर्ण हुए है। दिव्यांग श्रेणी में 2755 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं ।

पेपर वन में प्राप्त अंक के आधार पर जेईई के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी होगी। रैंक आने के बाद 2,24,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे। मेन्स के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई व राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा। जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसके बाद रिजल्ट 10 जून को जारी किया जाएगा।

ऐसे देखें RESULTS

- सबसे पहले jeemain.nic.in या http://www.cbseresults.nic.in  या results.nic.in वेबसाइट्स पर जाएं।
- JEE Main 2018 results के लिंक पर क्लिक करें।

- अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- JEE Main 2018 result को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट रख लें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News