CBSE ने दी 13 लाख स्टूडेंट्स को राहत, डेटशीट में हुआ बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 06:20 PM (IST)

नई दिल्ली : ( विक्की ) सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को राहत देते हुए डेटशीट में बदलाव किया है। सीबीएसई को ओर से 9 अप्रैल को लिए जाने वाली फिजीकल एजुकेशन की परीक्षा अब 13 अप्रैल को ली जाएगी। सीबीएसई के इस कदम से उन 13 लाख स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी जो 8 अप्रैल को जे.ई.ई. मेंस  परीक्षा में शामिल होने वाले थे।

PunjabKesari

प्रिंसीपलों ने लिखा था  बोर्ड को पत्र
गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से पहले जारी की गई 12वीं की डेटशीट के मुताबिक9 अप्रैल को फिजीकल एजुकेशन का पेपर रख दिया था। वहीं दूसरी ओर इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली जे.ई.ई. मेंस परीक्षा 8 अप्रैल को आयोजित की जानी है। एेसे में स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारी के लिए बिल्कुल समय नहीं मिलना था , क्योंकि कई सारे स्टूडेंट्स के एग्जाम सेंटर काफी दूर बने थे। जिस वजह से स्टूडेंट्स टेंशन में थे कि वह कैसे दोनों एग्जाम देंगें। एेसे में स्टूडेंट्स की परेशानी को ध्यान में रखते हुए कई स्कूलों के प्रिसिपलों एचआरडी मिनिस्ट्ररी को पत्र भी लिखा था और टि्वटर पर डेटशीट में बदलाव को लेकर ट्वीट भी किए गए थे। 

पंजाब केसरी ने पहले ही उठाया था सवाल
पंजाब केसरी में प्रकाशित खबर में पहले ही डेटशीट और विद्यार्थियों की दुविधा को लेकर सवाल उठाया गया । 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News