Coronavirus: सीबीएसई ने बढ़ाई स्कूल एफिलिएशन की तारीख, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण स्कूल बंद कर दिए गए है और साथ ही बहुत सी परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। इस 21 दिनों के लॉक-डाउन के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों की सम्बद्धता के लिए आवेदन की समय सीमा को एक माह के लिए बढा दिया है।

सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक अब  स्कूल एफिलिशन के लिए आवेदन अब 30 अप्रैल 2020 तक जमा कराए जा सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 थी। साथ ही, नई अंतिम तिथि तक आवेदन बिना किसी विलंब शुल्क के जमा किया जा सकता है।

कोरोनवायरस के प्रकोप के कारण सीबीएसई ने 31 मार्च, 2020 तक बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। अन्य बोर्डों ने भी अपनी परीक्षा रद्द कर दी है। सरकार ने सामाजिक समारोहों से बचने के लिए देश में अगले 21 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

भारत में, कोरोनावायरस के सकारात्मक मामले अब तक बढ़कर 562 हो गए हैं। देश में अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 
स्कूल एफिलिशन के लिए आवेदन अब 30 अप्रैल 2020 तक जमा कराए जा सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News