CBSE Board results 2019: ऐश्र्वर्या ने 97.4% और रिया ने 95.8% अंक प्राप्त कर किया स्कूल का नाम रोशन

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार परीक्षा में कुल 91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से काफी अच्छा रहा है। इस बार 92.45 फीसदी लड़कियां पास हुई जबकी 90.14 फीसदी लड़के। यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 2.31 % अच्छा रहा। 10वीं कक्षा का रिजल्ट आने से स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस वर्ष स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

PunjabKesari

10वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार विद्यालय की छात्रा ऐश्र्वर्या ने 97.4% अंक, छात्र ख़ुशी ने 95.25 % अंक, छात्रा विपुल ने 95.25 % अंक, अदिति ने 94 %अंक, छात्रा गुंजन ने 90.25 %अंक प्राप्त कर अभिवावकों का नाम रोशन किया है। वहीं प्रभु दयाल की बेटी रिया बरला ने 95.8% अंक प्राप्त कर मैरिट हासिल की।

PunjabKesari

इसके अलावा सोमरविले स्कूल, नोएडा के आर्यन अग्रवाल ने 95.8% अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News