CBSE Board Exam Analysis: मैथ्स परीक्षा में कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्न आए अधिक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई ने आज 12वीं बोर्ड के मैथ पेपर की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की। परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 तक चली थी। मैथ पेपर में सिलेबस के ज्यादातर सभी सेक्शन से प्रश्न पूछे गए थे और छात्रों के अनुसार पेपर बैलेंस्ड था।

मिली-जुली रही  बच्चों की प्रतिक्रयाएं 
मैथ के पेपर को लेकर छात्रों में मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। कई छात्रों ने 12वीं गणित के प्रश्न-पत्र को ट्रिकी माना तो, कई ऐसे छात्र भी मिले जिन्होंने मैथ के पेपर को आसान लेवल का माना। कुछ ने  एमसीक्यू सेक्शन को ही ट्रिकी माना। हालांकि, इन छात्रों का कहना था कि पेपर के ज्यादातर प्रश्न कॉन्सेप्ट बेस्ड थे और सभी प्रश्न सिलेबस से ही थे। कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्न अधिक होने के कारण छात्रों का मानना था कि एनसीईआरटी की बुक्स से तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मैथ का पेपर अधिक डिफिकल्ट नहीं रहा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News