CBSE सत्र 2020 -2021 बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की 75% उपस्थिति‍ है जरूरी

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में  लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में सभी स्कूल कॉलेज बंद होने से ऑनलाइन स्टडी के जरिये क्लासेस ली जा रही है। वहीं CBSE सहित देश भर के अलग-अलग बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं लेकिन कुछ छात्र ऑनलाइन कक्षाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।  इसके अनुसार ऐसे छात्र जिनकी उपस्थिति कक्षा मे 75 फीसद नहीं है वह 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड परीक्षा में नही बैठ पाएंगे।

ऐसे में छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थिति‍ को लेकर सख्त है। सत्र 2020-21 की बात करें तो बोर्ड ने परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं के लिए CBSE सिलेबस 2020-21 भी जारी किया है। 

CBSE attendence
अधिकांश सीबीएसई स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं और शिक्षक उपस्थिति ले रहे हैं। बता दें कि आधिकारिक नियमों और विनियमों के अनुसार, सीबीएसई ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य की है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन कक्षाओं को गंभीरता से लें और किसी भी मुद्दे से बचने के लिए उपस्थिति बनाए रखने का प्रयास करें। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा यह पहले ही तय कर लिया गया है कि CBSE 12 वीं और 10 वीं के पेंडिंग पेपर 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक आयोजित होंगे। इस बीच, CBSE मूल्यांकन प्रक्रिया कुछ समय बाद शुरू होगी. सीबीएसई रिजल्ट 2020 के अगस्त में जारी होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News