CBSE ने किया जेईई मेन एग्जाम की तारीख का ऐलान

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली : इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए सीबीएसई की ओर से ली जाने वाली जेईई मेन परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह एग्जाम अगले साल आठ अप्रैल को आयोजित होगी । परीक्षा पेन और पेपर मोड पर होगी। अॉनलाइन परीक्षा के संबंध में अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है। अलावा आवेदन फॉर्म भरने समेत अन्य महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गयी है। नवंबर के तीसरे सप्ताह में इसकी अधिसूचना जारी होने की संभावना है। 

पटना समेत देश भर के 104 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। इससे पूर्व आईआईटी कानपुर अगले वर्ष 20 मई को जेईई एडवांस का आयोजन करने की घोषणा कर चुका है। जानकारी के अनुसार जेईई मेन के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस बार भी दिसंबर में शुरू होगी। परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया जनवरी में समाप्त होगी। इसके लिए भी एक निर्धारित तिथि होगी। जनवरी में ही आवेदन फॉर्म में त्रुटि (यदि हो) सुधार की प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी। जबकि मार्च में जेईई मेन की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे। अप्रैल के अंत तक परीक्षा के रिजल्ट व रैंक की घोषणा के बाद नामांकन के लिए काउंसलिंग होगीय़ इस बीच टॉप 2.24 लाख छात्र जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News