सीबीएसई ने दी आदिवासी आवासीय स्कूलों को संबद्धता हेतु 30 जून तक आवेदन की अनुमति

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्ली : आदिवासी छात्रों के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) को सीबीएसई की संबद्धता हेतु आवेदन में आ रही दिक्कतों के बीच, बोर्ड ने इन संस्थानों द्वारा आवेदन की समयसीमा बढाकर 30जून कर दी है। बोर्ड ने कहा कि यह विशेष मामला'' है। आदिवासी मामलों के मंत्रालय के अवर सचिव पी के साहू ने कहा कि ईएमआरएस को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की संबद्धता के लिए आवेदन करने में दिक्कतें हो रही हैं और इस मामले को बोर्ड के सामने उठाया गया है। 

बोर्ड ने साहू को लिखे पत्र में कहा कि ईएमआरएस को  स्वतंत्र निजी स्कूल'' श्रेणी के बजाय नियमित'' श्रेणी के तहत संबद्धता के लिए आवेदन करना होगा। पत्र में कहा गया, बोर्ड ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के तौर पर आदिवासी मामलों के मंत्रालय द्वारा संभाले जा रहे और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों को नियमित संबद्धता प्रदान की है। इसलिए, यह फिर से स्पष्ट किया जाता है कि इन स्कूलों को स्वतंत्र निजी स्कूल श्रेणी में आवेदन की जरूरत नहीं है।'' इसमें कहा गया, ईएमआरएस को शुल्क एवं स्कूलों की नियमित श्रेणी पर लागू अन्य जरूरतों के साथ तय प्रारूप में संबद्धता हेतु आवेदन की जरूरत होगी।'' बोर्ड ने कहा कि स्कूलों और छात्रों को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए, ईएमआरएस के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढाकर 30  जून कर दी गई है। देशभर में करीब 226 ईएमआरएस चल रहे हैं और इनमें से 68 सीबीएसई से संबद्ध हैं। इससे पहले संबद्धता हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News