CBSE: दोबारा आंसर शीट चेक कराने का मौका, एेसे कर सकते है आवेदन
punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई के 10वीं-12वीं के नतीजे आ चुके हैं। वहीं, रिजल्ट आने के बाद जो छात्र अपने नंबरों से खुश नहीं हैं या उन्हें लगता है उनकी आंसरशीट ठीक तरीके से चेक नहीं की गई है तो सीबीएसई उन्हें रिवेल्यूशन एक मौका दे रहा है। रिवेल्यूशन का मतलब है दोबारा अपनी आंसरशीट चेक करवाना। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 1, 86,067 छात्रों की बोर्ड परीक्षा में कम्पार्टमेंट आई है।
एेसे करें अप्लाई
छात्र 1 जून से 5 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
रिवेल्यूएशन के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और 500 रुपए फीस भरनी होगी।
रिवेल्यूएशन को फिर से सवाल चेक के लिए 21 जून और 22 जून को आवेदन किया जा सकता है। साथ ही, 15 और 16 जून को आंसरशीट की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं जो छात्र आंसरशीट की फोटोकॉपी चाहते हैं उन्हें फीस देनी होगी। 12वीं के छात्रों को हर विषय के लिए 700 रुपए और 10वीं के छात्रों को हर विषय के लिए 500 रुपए फीस देनी होगी।
छात्र अपनी आंसरशीट की दोबारा चेकिंग करवाना चाहते हैं तो 10वीं और 12वीं के छात्रों को हर सवाल के लिए 100 रुपए फीस देनी होगी। छात्र 25 जून तक फीस भर सकते हैं।