CBSE की 10वी और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 08:42 AM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं आज से से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। 

सरकार ने इससे पहले अपनाई गई व्यापक एवं सतत मूल्यांकन (सी.सी.ई.) प्रक्रिया को हटाने का फैसला किया जिसके बाद सरकार ने इस साल से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दोबारा से शुरू की। 10वीं की परीक्षा भारत में 4453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसी तरह 12वीं की परीक्षा भारत में 4138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News