CAT 2018: 2 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, जानें कैसा था पेपर

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्ली : आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) और MBA संस्थानों में होने वाले दाखिले के लिए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा संपन्न हो गई है। इस बार भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (आईआईएम-सी) की ओर से ली गई इस परीक्षा में  2 लाख के करीब छात्रों ने हिस्सा लिया था। ये परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट का एग्ज़ाम 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट का एग्ज़ाम 2.30 से 5.30 बजे हुआ। परीक्षा से पहले तमाम तरह की गाइडलाइन जारी की गई थी। गौरतलब है कि कैट में आने वाले स्कोर के आधार पर ही देश के 20 आईआईएम और 100 बिजनेस स्कूल्स में दाखिला मिलता है। लगभग 2 लाख उम्मीदवार आईआईएम के लगभग 5000 सीटों के लिए हर साल परीक्षा देते हैं। इसे देश की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। 
PunjabKesari
इस बार परीक्षा में सवालों की संख्या 100 थी। वीएआरसी सेक्शन से 34, डीआई एलआर से 32 और क्वॉन्टिटेटिव सेक्शन से 34 सवाल पूछे गए थे । वीएआरसी में 5-5 नंबर के 4 पैसेज और एक पैसेज 4 नंबर का था। पैराजम्बल्स पिछले साल के मुकाबले इस साल आसान था। वही डीआईएलआर (DILR) 2015,16 और 17 के तर्ज पर था। क्वैंट सेक्शन इस बार भी मुश्किल था। क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड को जिअमेट्री के साथ अलजेब्रा ने थोड़ा इस सेक्शन को मुश्किल बनाया। छात्रों ने अकेले जितना वीएआरसी सेक्शन में सवाल हल किए, उतना क्यूए और डीआईएलआर में मिलाकर भी नहीं कर पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News