CAT 2017 : इस दिन जारी होंगे एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, एेसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्ली : आईआईएम( भारतीय प्रबंधन संस्थान) सहित अन्य शीर्ष  मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के ली जाने वाली कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा के लिए के प्रवेश पत्र 25 अक्टूबर से आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस बार 26 नवंबर को  देशभर के 140 शहरों में होगी। इस बार इस परीक्षा का अायोजन आईआईएम (इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट), लखनऊ की ओर से किया जा रहा है। गौरतलब है कि कैट में आने वाले स्कोर के आधार पर ही देश के 20 आईआईएम और 100 बिजनेस स्कूल्स में दाखिला मिलता है। इससे पहले एडमिट कार्ड 17-18 अक्तूबर को जारी किए जाने थे, लेकिन इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है।  इसे देश की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है

इस तरह होगा कैट का पैटर्न
परीक्षा के तीन सेक्शन को हल करने के लिए तीन घंटे मिलेंगे।
हर सेक्शन के लिए 60 मिनट, पहला सेक्शन हल करने के बाद दूसरा सेक्शन कर सकेंगे।
बहुविकल्पीय के साथ विस्तृत जवाब वाले सवाल भी होंगे।
पहले सेक्शन में वर्बल अबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के सवाल।
दूसरे में डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग।
तीसरे सेक्शन में क्वान्टिटेटिव अबिलिटी के सवाल।

कैसे होता है आईआईएम के लिए सेलेक्शन?
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए स्टूडेंट्स का चयन रिटन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD) और फिर पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। परीक्षा के बाद तैयार मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को देश के लगभग 20 IIMs में से किसी एक में एडमिशन मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News