RRB, NTPC परीक्षा का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली : इस साल मई और जून में आयोजित रेलवे भर्ती बोर्ड (आर.आर.बी.), एन.टी.पी.सी. परीक्षा के परिणाम घोषित हो गया है। बता दें कि 56 लाख के करीब उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। 93 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भारतीय रेलवे में एन.टी.पी.सी. के पदों के लिए आवेदन किया था। परिक्षा के परिणाम देखने के लिए  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं आरआरबी एन.टी.पी.सी. 2016 परिणामों की जांच करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं rrbthiruvananthapuram.gov.in ।

होमपेज पर, 'रिजल्ट' पर क्लिक करें।
उम्मीदवारों के नाम के साथ एक नया पेज खुलेगा।
वहां से अपना परिणाम सेव करें।

बताया जा रहा है कि 7807 उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में पास हुए हैं। एन.टी.पी.सी. (ग्रेजुएट) के विभिन्न पदों के लिए आम चरण परीक्षा (सी.बी.टी.) का दूसरा चरण दिसंबर 2016 में आयोजित होने की संभावना है। इसके लिए उम्मीदवारों को एस.एम.एस. के तहत जानकारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News