जारी हुआ यूपीएससी एग्जाम 2020 का कैलेंडर, इन तिथियों के हिसाब से करें तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज की प्रतियोगी परीक्षाओं का 2020 का कैलेंडर जारी हो गया है। बता दें कि अगले साल यूपीएससी का एग्जाम 31 मई, 2020 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का जिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 फरवरी, 2020 से शुरू होगी, और 3 मार्च, 2020 को समाप्त होगी। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा में हिस्सा लेना है है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

PunjabKesari

साल 2020 में तमाम सरकारी पदों पर कुल 25 परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसमें से UPSC सिविल सेवा 31 मई को आयोजित होगी। 2020 की शुरुआत 5 जनवरी को इंजीनियरिंग सेवाओं के प्रारंभिक परीक्षा के साथ होगी। इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम की आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर, 2019 से शुरू होगी और 15 अक्टूबर, 2019 को खत्म होगी। एग्जाम 5 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी। गौरतलब है कि सिविल सेवा प्रीलिम्स 2019 की परीक्षा दो जून को हुई थी।  

इस साल UPSC 2 जून, 2019 को सिविल सर्विसेस प्रीलिमिनरी एग्जाम आयोजित की थी। इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। UPSC Civil Services Prelims 2019 Result जुलाई 2019 को आने की उम्मीद है। रिजल्ट की तारीख की घोषणा आयोग द्वारा जल्द की जाएगी। सिविल सेवा के अलावा यूपीएससी ने डिफेंस सर्विस के एग्जाम की भी घोषणा कर दी है। डिफेंस सर्विस में CDS 2019 का नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर 2019 को जारी होगा। 19 नवंबर 2019 तक रजिस्ट्रेशन चलेगा। CDS की पहली परीक्षा 2 फरवरी, 2020 को होगी। CDS 2 की परीक्षा 8 नवंबर 2020 को होगी। CDS 2 की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त 2020 से लेकर 25 अगस्त 2020 तक होगा।

ऐसे करें आवेदन
सिविल सर्विसेज की प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन के लिए विभाग की वेबसाइट पर upsc.gov.in  जाकर अप्लाई कर सकते है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News